
दैनिक भास्कर ब्यूरो
आंवला-बरेली। खेत में गोवंश छोड़ने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आंवला थाना क्षेत्र के गांव पैगा का मामला है। तहसील आंवला में इस तरह का पहला मामला दर्ज हुआ है। आंवला में गांव पैगा के एक किसान पर गौवंश छोड़ने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तहसील में इस तरह का पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। वही कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और एसडीएम डॉ वेदप्रकाश मिश्रा लगातार गांव गांव में चौपाल लगाकर दुधारू पशुओं को छोड़ने वाले किसानों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दे रहे हैं।
गांव निवासी पंचम लाल ने पुलिस को बताया कि खेती कर परिवार का पालन-पोषण करता है। गांव का दबंग मुन्नालाल पशुओं को छोड़कर उसकी फसल को नुकसान पहुंचाता है। मैं जब इसकी शिकायत करता हूँ तो आरोपी रिपोर्ट लिखाने की धमकी देता है। बताया 21 जनवरी की रात को विपक्षी ने गायों को उसके खेत में छोड़ दिया और गायों ने उसकी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। उसने पुलिस को तहरीर देकर मुन्नालाल पर कार्यवाही कर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
थाना प्रभारी आंवला ओपी गौतम का बड़ा बयान
थाना प्रभारी आंवला ओपी गौतम ने बताया कि पीड़ित किसान की तहरीर पर मुन्नालाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वाहन की टक्कर से गौवंश की हुई मौत।
तहसील आंवला क्षेत्र के ग्राम रामनगला गांव में आंवला भमोरा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से छुटटा गोवंश की मौत हो गई गांव में सड़कों पर बड़ी संख्या में छुटटा पशु घूमते हैं रविवार देर शाम को पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर अज्ञात वाहन ने छुटटा गोवंश पशु को टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोवंश पशु का शव दफन करवा दिया।