गोंडां। गोंडा के कटराबाजार सीएचसी संविदा कर्मी स्टाफ नर्स ने अधीक्षक पर अश्लील हरकत करने व चैटिंग करने की शिकायत की लेकिन सीएमओ स्तर पर कमेटी नहीं गठित की गयी। इस लापरवाही पर अपर निदेश चिकित्सवा एवं स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर सीएमओं से लापरवाही बरतने पर जबाब मांगा है। साथ ही हिदायत दी है कि स्टाफ नर्स का जांच तक तबादला न किया जाए ।
पांच सदस्यीय कमेटी कर रही है मामले की जांच , सीएमओ से जबाब तलब
आरोपी डाकटर को तत्काल प्रभाव से कटराबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अलग रखा जाए। एडी डा अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि अगर बहु बेटी सुरक्षित नहीं होगी तो क्यों कोई नौकरी में रखेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में सीएमओ को तत्काल कमेटी गठित कर जांच करानी चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके लिए उन्हें जांच कमेटी को भी जबाब देना पडेगा।