पीलीभीत : आरसीसी रोड में घटिया सामग्री लगाकर हो रहा गोलमाल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। ब्लाक में घोटाले एवं भ्रष्टाचार के मामले में रोज नए आयाम गढ़ रहा है। ब्लॉक के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त कर जमकर प्रधान व सचिव भ्रष्टाचार कर रहे हैं। पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में लगातार प्रधान व सचिवों के द्वारा घटिया सामग्री लगाकर ग्राम पंचायतों के रुपयों का बंदरबांट किया जा रहा है। लेकिन भ्रष्ट प्रधान व सचिवों के ऊपर कोई भी उच्च अधिकारी कार्रवाई करने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते प्रधान व सचिव लगातार फल- फूल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार ग्राम पंचायतों के लिए अधिक से अधिक कार्य कराने के लिए लाखों रुपयों को खर्च करती है, लेकिन भ्रष्ट प्रधान व सचिवों के द्वारा रुपयों को आपस में बंदरबांट कर लेते हैं, लेकिन उच्च अधिकारी भी मौन बैठे हुए हैं।

ब्लॉक के अधिकारियों ने साध रखी है चुप्पी

जिसके चलते पूरनपुर विकासखंड की पंचायतों में प्रधान व सचिव लगातार घटिया सामग्री का प्रयोग कर सरकार के लाखों रुपयों को ठिकाने लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला पूरनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत दुधिया खुर्द में सामने आया है। जिसमें आरसीसी रोड में घटिया सामग्री का प्रयोग कर निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते आरसीसी रोड में मानक अनुरूप रोड बनाने का कार्य किया जा रहा है। पंचायत में भ्रष्टाचार लगातार दिख रहा है, मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा कार्य। जिससे लगातार सरकार की मंशाओं पर प्रधान व सचिव के द्वारा धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं। विकास खंड अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, ऐसा पाया जाता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट