
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर। बिजली विभाग जहां एक और विद्युत के बकाए बिल की वसूली का अभियान लगातार चला रहा है। वहीं दूसरी ओर शहर के पश्चिमी छोर चलचित्र नगर में बिजली का पोल टूट जाने से तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। दो सैकड़ा घरों में अंधेरा छाया हुआ है। बता दें कि शहर के पश्चिमी छोर पर बसे चलचित्र नगर में 2 माह पूर्व रास्ते का काम नगर पालिका द्वारा किया जा रहा था। रास्ते में पड़ी मिट्टी को बराबर करने आई जेसीबी के द्वारा बिजली के पोल में ठोकर लग जाने से क्षतिग्रस्त हो गया था।
शनिवार के दिन क्षतिग्रस्त बिजली का पोल टूट कर गिर गया। जिससे लगभग 2 सैकड़ा परिवारों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। मोहल्ला वासियों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग सहित पूर्वांचल विद्युत निगम के टि्वटर हैंडल में दी। 3 दिन बीत जाने के बाद अभी तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। लोगों के घरों में अंधेरा छाने से मुहल्लावासियों में आक्रोश व्याप्त है। समस्या के बाबत जेई पंकज कुमार ने बताया, दूसरी साइडों में पोल गाड़ने का काम हो रहा है। जल्द ही उपकरण मंगवाकर पोल को बदलवाते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।