शाहजहांपुर : तालाब में खनन कर डाली मिट्टी, पैमाइश करने गए राजस्व विभाग के कर्मचारियों से झड़प

जलालाबाद-शाहजहांपुर। ग्राम नगरिया बुजुर्ग में कुलदीप ने गाटा संख्या 245 खेत खरीदा ,जो कि तालाब में तब्दील था। खेत का रकबा 7 बीघा बताया गया। इसमें अवैध रूप से मिट्टी खनन कर के करीब 3 मीटर गहरी मिट्टी डाली गई। कोई भी परमिशन नहीं ली गई। खनन की मिट्टी गन्ना के खेत से खोदी गई क्योंकि अवैध रूप से खनन हो रहा था । मिट्टी अधिकतर रात में डाली गई ।जिसमें कई लोगों के सांठगांठ में संलिप्त होने की बात सामने आई ।

वहीं तमाम लोगों ने मीडिया को बताया कि कुछ भूमाफिया अवैध रूप से तालाब पाट रहे हैं। जिस पर उप जिला अधिकारी बरखा सिंह ने मौके पर कानूनगो जोगिंदर सिंह, लेखपाल रजनीश आदि को भेजा तो इन्होंने कुलदीप के खेत का रकबा नापने की बात की ।जिस पर कुलदीप पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई और टीम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा कि आप तालाब नापने आए हो मेरा खेत क्यों नाप रहे हो। तालाब का रकबा पूरा करो उसके बाद हमारा खेत नापना ।

इसके बाद जब बाद विवाद बढ़ गया तो नाप करने का काम स्थगित कर दिया गया। वही राजस्व निरीक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कुलदीप व अन्य लोगों ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इन्होंने नाप करने में बाधा उत्पन्न की ।साथ ही जो मिट्टी डाली गई वह अवैध रूप से खनन है। और इसकी रिपोर्ट बनाकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें