पीलीभीत : “राष्ट्रीय मतदाता दिवस“ पर SP ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। 25 जनवरी राष्ट्र के मतदाताओं को समर्पित दिन है। इस दिन 18 साल की उम्र पूरे करने वाले युवओं को मतदान का अधिकारी मिलता है, नये वोटर कार्ड जारी होते है। शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित किया।

पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित

साथ ही मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मतदाता अहम होता है और मताधिकार को लेकर हर नागरिक को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए। इस मौके पर एसपी अतुल शर्मा, एएसपी डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व राज पत्रित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उधर, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने भी कलेक्ट्रेट कर्मचारी और अधिकारियों को शपथ गृहण कराई। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया गया हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट