
कानपुर। कानपुर नवाबगंज स्थित गंगा बैराज जहां शहर के लोगों के लिए घूमन-फिरने का एक प्रमुख स्थान बन चुका है तो वहीं यहां पर युवकों की बाईक ड्राइंविग लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी हैं। स्थानीय लोगों की माने तो आये दिन यहां युवक ग्रुप में आते है और बाईक स्टंट करते है, जिससे यहां घूमने अपने वाले लोगो विशेष रूप से परिवार के साथ आने वालो को काफी असहजता महसूस होती है। बता दे कि गंगा बैराज शहर का एक प्रमुख स्पाॅट बन चुका है और शहरवासी समय मिलते ही यहां खुली हवा में सैर-सपाटा के लिए आते है। इसके साथ ही यहां शहर से अपने वाले युवकों की संख्या भी अधिक है और वह अपनी बाईक के साथ जमकर सडक पर ही स्टंट करते है जो खतरनाक तो है ही साथ ही यदि कोई हादसा होजाता है तो इससे जान का भी खतरा है।
वीडियों वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार
आये दिन लडकों का ग्रुप यहां स्टंट करते देखा जा सकता है। इसी प्रकार 26 जनवरी को भी यहां एक युवक अपनी बाइक से स्टंट कर रहा था, जिसका विडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मजे की बात तो यह है कि कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी होने के बाद भी यहां आये दिन युवक ऐसे करतब करते देखे जा सकते है। वीडियों वायरल होने के साथ ही पुलिस हरकत में आये और कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
नवाबगंज थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि उन्हे सूचना मिली कि गंगा बैराज पर कुछ युवकों द्वारा मोटरबाईक से स्टंट किया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस की कार्यवाई में 20 वर्षीय तारिक पुत्र मुन्ना, बाजपेई नगर, थाना जाजमऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही आरोपी युवक की बाइक संख्या यूपी-32 एलडी-7645 पल्सर को सीज कर युवक के विरूद्ध धारा 151 की कार्यवाही की जा रही है। यह तो वह घटना है जिसपर पुलिस ने कार्यवाही की लेकिन गंगा बैराज पर लगातार इस प्रकार का युवकों द्वारा बाईक स्ंटट किया जाता है और कई बार हादसे भी हो चुके है लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ठोस निर्णय नही लिया गया।