कानपुर : तरगाव सचिव पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

घाटमपुर। तहसील अंतर्गत पतारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरगाव के सचिव पर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के नाम पर दस दस हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायत पत्र ब्लॉक पहुंचकर बीडीओ को सौंपा है। मामले में बीडीओ ने सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है।

आवास योजना देने के नाम पर लिए दस हजार

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा ब्लॉक की ग्राम पंचायत तरगाव के मोमिमपुर गांव निवासी सीताराम, राकेश, विजय बहादुर, रामनरेश, अटल बिहारी, शिवकुमार, अवधेश, बारा गांव निवासी अनिल, भूरा, रामसजीवन ने शुक्रवार दोपहर पतारा ब्लॉक पहुंचकर बीडीओ प्रवीणा शुक्ला को जिलाधिकारी संबोधित शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत पत्र देकर ग्रामीणों ने बताया कि वह आवास योजना के पत्र लाभार्थी है।

ग्रामीणों ने की शिकायत,बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

उनसे तरगाव के ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र गोस्वामी ने उन्हे आवास योजना का लाभ देने के नाम पर उनसे दस दस हजार रुपए की रिश्वत ली है। जिसके बाद उन्हें आवास योजना का लाभ दिया है। वही पतारा बीडीओ प्रवीणा शुक्ला ने तरगाव ग्राम पंचायत के सचिव शैलेंद्र गोस्वामी से स्पष्टीकरण मांगा है। मामले में जब हमने पतारा बीडीओ प्रवीणा शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिली है, सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट