बहराइच : पसमांदा समाज के मंत्री दानिश आज़ाद का अपमान बर्दास्त नही- AIPMM

बहराइच l देश की सबसे अनुशासित पार्टी कहलाये जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री द्वारा लगातार पार्टी में अनुशासन एवं पसमांदा मुसलमानों के बीच जाकर उन्हे स्नेह एवं सम्मान देने की बात कहने के बावजूद भी पार्टी नेताओं द्वारा उसे अमल में नहीं लाया जा रहा है। घटना लखनऊ की विधानसभा मार्ग पर आयोजित देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मंच पर पूर्व मंत्री मोहसिन रजा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार में पसमांदा हितों की नीति से बनाए गये।

इकलौते पसमांदा मुस्लिम राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को मंच की कुर्सी पर बैठने से मना कर दूसरी कुर्सी पर बैठने के लिए कहकर सार्वजनिक रूप से अपमानित करने (हज कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण के अधीन ही आता है) की है । जोकि पार्टी के अनुशासित होने के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह तो लगाता ही है, साथ-साथ पार्टी के संकटमोचक देश के प्रधानमंत्री द्वारा सभी को सम्मान देने की नसीहत की अवहेलना भी है।

उधर पसमांदा हितों के संरक्षण के लिए लंबे समय से संघर्षरत सामाजिक संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने घटना को देश के समस्त पसमांदा मुस्लिम समाज का अपमान मानते हुए कड़े शब्दों में पूर्व मंत्री के इस अशोभनीय अमर्यादित आचरण की निंदा करते हुए पार्टी से पूर्व मंत्री के निष्कासन एवं पद से बर्खास्तगी की मांग की है। संगठन ने कहा की पसमांदा मुस्लिम समाज का अपमान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। समाज अब जागरूक हो चुका है, यदि समय रहते राजनीतिक दलों ने उनके मान सम्मान की रक्षा नहीं की तो वह दिन दूर नहीं जब पसमांदा मुस्लिम समाज अपने राजनीतिक नेतृत्व की कमान स्वयं संभाल कर अपने समाज के मान सम्मान की रक्षा के लिए विवश होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट