कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रसस्ति पत्र व एवं ट्रॉफी देकर किया गया संमानित।

भास्कर समाचार सेवा

उदी इटावा/- बढ़पुरा विकास खंड के ग्राम उदी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित ‘विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, एवं ‘कायाकल्प अवार्ड योजना,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ बनाने में सराहनीय योगदान देने बाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रसस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री राम ने कहा कि मनोरोग कोई अभिशाप नहीं है। मनोरोगियों के प्रति सहानुभूति व्यवहार करना जरूरी है।इसका इलाज अब प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है।यह रोग बुद्धि के कम विकास होने,याददाश्त में कमी होने अथवा नशा करने से भी हो सकता है। ऐसे में लोगों को भूत, प्रेत ,देवी,देवता के भ्रम नहीं पड़ना है बल्कि उसे किसी चिकित्सक अथवा स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर इलाज कराने की व्यवस्था करें।उन्होंने कहा कि सभी को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है।ऐसे किसी भी रोगी के बारे में ग्रामीण अपने गांव की आशा अथवा स्वास्थ्य सेविकाओ से संपर्क कर सकते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में मानसिक स्वास्थ्य सेवा के साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं सुचारूप से क्रियान्वयन व संचालन का काम सराहनीय चल रहा है।वहीं कायाकल्प योजना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी ने जनपद में चौथा नंबर प्राप्त किया है जो सराहनीय है।
इस अवसर उनके द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं कायाकल्प योजनाओं में सराहनीय योगदान देने बाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी प्रभारी डॉ विनोद शर्मा,डॉ सीमा जादौन सहित अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर चिकित्साधिकारी डॉ वी एल संजय,डिप्टी सी एम ओ डॉ श्री निवास,सी एच सी इकदिल अधीक्षक डॉ शिवेंद्र यादव,क्लिनिकल सायक्लोजिस्ट रामेश्वरी प्रजापति,रहिसुद्दीन,सोशल वर्कर दिलीप चौबे, कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत शर्मा,लेखा प्रबंधक अमित भदौरिया, धर्मेंद्र भदौरिया, गिरजेश सैनी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें