बीएसएनएल का हाल बेहाल।भगवान ही मालिक

भास्कर समाचार सेवा

बुगरासी। अक्षर लोगों को कहते सुना होगा कि इसका तो भगवान ही मालिक है।उक्त कहावत बीएसएनएल पर चरितार्थ हो रही है।क्योंकि कस्बे बुगरासी मे बीएसएनएल का बिलकुल ये ही हाल है।नगरपंचायत बुगरासी के बराबर मे दूरसंचार की बिल्डिंग बनी है जो जर्जर हालत मे है उस बिल्डिंग मे लगी भारत दूरसंचार निगम की मशीनें जिनकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है।कमरे दिन रात खुले पडे रहते है कुत्ते शोच भी उसी मे करते है।देखभाल के नाम पर देवेन्द्र कुमार दूरसंचार के कर्मचारी वहाँ तैनात है मगर कभी भी जनाब नजर नहीं आते है तो इसलिए सबकुछ भगवान भरोसे ही है।बताते चलें कि बुगरासी दूरभाष केंद्र 1993 मे चालू किया गया था तब यहाँ 450 टेलिफोन चालू थे मगर विभागीय लापरवाही के चलते आज एक भी टेलिफोन चालू नहीं है।दूसरे बीएसएनएल के मोबाईलो का ये हाल है कि जब भी फोन मिलाओ तो मिलता ही नहीं है तो फिर विभागीय अधिकारी मोटा वेतन किस काम के लिये पा रहे है।यतेन्द्र त्यागी बुगरासी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें