
दैनिक भास्कर ब्यूरो
जहानाबाद/फतेहपुर । सूने घर के गेट की कुण्डी काटकर अज्ञात चोरों ने कीमती जेवरात व नकदी सहित लाखों का सामान पार कर दिया भुक्तभोगी ने प्रार्थना पत्र थाने में दिया है। जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला गढ़ी निवासी मोहम्मद अदील उर्फ राजू सिद्दीकी कानपुर में रहकर सिलाई कार्य करता है तथा उसकी पत्नी खातून बच्चों सहित घर में रहती है। गुरुवार को अपनी बहन का ऑपरेशन कराने के लिए वह घर में ताला डालकर परिवार सहित घाटमपुर चली गई थी।
शनिवार की सुबह पड़ोसी द्वारा फोन पर खबर मिली कि तुम्हारे घर का गेट खुला है सूचना पाते ही खातून जहानाबाद आई और देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का कुंडा काटकर तथा कमरे के दो दरवाजों को खोलकर बेटी के विवाह के लिए बनवाए गए जेवरात, सोने की नथुनी, हार , अंगूठी तथा चांदी की पायल सहित दस हजार की नकदी चोर चुरा ले गए। पत्नी द्वारा सूचना मिलने पर राजू सिद्दीकी ने आकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस जांच में जुटी है।