शाहजहांपुर : मिलेट्स की खेती से कमाई के संग पाएं उत्तम स्वास्थ्य- सांसद

शाहजहांपुर के पुवायां में पेहना ताल शिव मन्दिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मन की बात का सामूहिक प्रसारण किया गया। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी मंशा है कि गांव का हर गरीब और किसान खुशहाल बने।

इसके लिए किसान भाइयों को कम लागत में अधिक उपज के लिए ज्वार, बाजरा, मक्का और रागी की खेती करनी चाहिए। साथ ही ऐसे खेती में ऑर्गेनिक खादों का प्रयोग कर रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा दें। साथ ही उन्होंने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत पीतल के बर्तनों को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। जिससे हमारा समाज और देश में खुशहाली आये। मन की बात कार्यक्रम में नगर के अलावा तमाम क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार और शाहजहांपुर तथा पीलीभीत से विधान परिषद सदस्य डॉ सुधीर गुप्ता के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता, प्रशांत पटेल, कार्यक्रम संयोजक सुरेश वर्मा, मदन पाल, विकास गुप्ता, कपिल गुप्ता, ओमप्रकाश,महेश शर्मा, सुमित शर्मा, सचिन वर्मा,मधु सिंह, अंगूरा देवी, सुबोध वर्मा, बिजेंद्र प्रजापति,मुकेश कटियार,अभय मिश्रा,राज शर्मा, विनायक अग्रवाल, गौरव द्वय, सुनील कुमार,नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

भाजपा नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी से एकजुट होकर राष्ट्र चिंतन के लिए कार्य करने का आवाह्न किया। कार्यक्रम का संचालन गंगाराम मिश्रा ने किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट