
बहराइच l महसी में फर्जी तरीके से 80 वर्षीय बुजुर्ग जुम्मन को मृत घोषित करके उसकी जमीन कब्जाने का मामला प्रकाश में आया है l जब तहसील दिवस के दिन तहसील महसी में जुम्मन ने पहुंचकर जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई जिला अधिकारी डा दिनेश चंद्र द्वारा मामले में तत्काल एक्शन लेकर अधिकारियों की टीम बना मामले की जांच शुरू करवाई l
कागज़ों में मर चुके जुम्मन ने तहसील दिवस के दिन तहसील महसी पहुंच डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार
इस जांच में काजगो में मर चुके जुम्मन पूर्व गफूर को जिंदा पाया गया l जिला अधिकारी द्वारा जमीन से अवैध कब्जे को हटवाकर जुम्मन को कब्जा दिलवाया और लेखपाल के विरुद्ध विभाग्य कार्यवाही की गई l जिलाधिकारी द्वारा जुम्मन पुत्र गफूर को जिलाधिकारी कार्यालय बुलाकर उसे जिलाधिकारी दिनेश चंद्र द्वारा खतौनी दी गई और कम्बल भी दिया गया और आगे भविष्य में उसके साथ ऐसा न हो उसके लिए भी जिलाधिकारी द्वारा चेताया गया l जिलाधिकारी डा दिनेश चंद्र द्वारा बताया गया की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साफ निर्देश है की हर पीड़ित को इंसाफ मिल सके और किसी के साथ गलत ना हो l