पैर में गोली मारकर सरधना पुलिस ने पकड़ा शातिर बदमाश

तमंचा, कारतूस, चोरी की कार व 4.5 लाख रुपये हुए बरामद

भास्कर समाचार सेवा


मेरठ। सरधना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमे में फरार चल रहे शातिर किस्म के अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ दौराला पुल के पास हुई। बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

कोतवाली सरधना के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया, थाने पर पंजीकृत धारा 406 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त अनिल पुत्र राम सिंह गुर्जर निवासी ग्राम मामौरी थाना दौराला को दौराला रोड स्थित दौराला पुल से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बदमाश की घेराबंदी की गई। पुलिस को देख बदमाश ने भागने का प्रयास किया और फायर झौंक दिया। पुलिस ने अपना बचाव किया और बदमाश के पैर में गोली मारते हुए उसे घायल कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त अनिल को उपचार हेतु सीएचसी सरधना में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस, चोरी की एक कार व 4.5 लाख रुपये बरामद किए गए है।

विभिन्न थानों में ढेरों मुकदमे पंजीकृत
इंस्पेक्टर ने बताया, अनिल शातिर किस्म का बदमाश है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में ढेरों मुकदमे पंजीकृत है। थाना खतौली का वह गैंगस्टर है। कई सालों से वह अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें