भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। पिछले सप्ताह जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित ट्यूबवेल पर एक जला हुआ शव मिला था। वह शव तितावी थाना क्षेत्र के निवासी ओमपाल का था, जिसकी हत्या हींग और मोबाइल लूट के सिलसिले में की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए हींग और मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है।
रविवार को जनपद की थाना तितावी पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और खोखा कारतूस तथा लूटा गये एक मोबाइल के अलावा 3 किलोग्राम हींग बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि थाना तितावी प्रभारी द्वारा पुलिस टीम की मदद से नेशनल हाईवे के ग्राम छतैला जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही पर एक तमंचा और एक खोखा कारतूस के अलावा एक मोबाइल व 3 किलोग्राम हींग बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रवीण कश्यप पुत्र वेदू निवासी सोहजनी जाटान थाना तितावी हाल निवासी गांव व थाना रतनपुरी बताते हुए उजागर किया है कि मृतक ओमपाल हींग बेचने का काम करता था जिसे वह काफी समय से जानता था। उसे इस बात का भी पता था कि हींग काफी महंगी बिकती है। इसी बात का लालच देकर परवीन ने ओमपाल को फोन करके अपने घर बुलाया तथा शाम के समय हींग बेचने के बहाने सोहजनी जाटान के जंगल में ले जाकर उसने ओमपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसने मृतक के चेहरे पर पन्नी एवं कागज डालकर उसे जला दिया और मृतक की हींग एवं मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
खबरें और भी हैं...