अवैध तरीक़े से डम्प की जा रही मौरंग बालू से राहगीर हो रहे घायल

अमित शुक्ला 
नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की जमीन पर लगाया जा रहा है डम्प
हसनगंज, उन्नाव। नगर पंचायत की जमीन पर दर्जनों डम्फर दस टायरा ट्रकों से मौरंग, बालू डंप करने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके चलते अवैध खनन पर अंकुश लगाना मुश्किल बना हुआ है। अधिकारी जानकर भी बेखबर बने हुए हैं।
बिना परमीशन के सस्ती दर से भरी गई मौरंग, बालू से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को ठगने का इंतजाम शुरू हो गया है।
मालूम हो नगर पंचायत न्योतनी के हसनगंज को जाने वाले मुख्य मार्ग पर दर्जनों डम्पर व दस टायरा ट्रकों से जमकर सस्ती मौरंग, बालू खरीद फरोख्त कर डंप करने का धंधा चल रहा है। खनिज विभाग के बिना परमीशन के काम चल रहा है। विभागीय अधिकारी आफिस में मौज उडा रहे हैं। जिससे प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है। ट्रेडर्स मालिकों ने नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर कब्जा कर मौरंग को डंप करना शुरू कर दिया। टाउन अधिकारी से लेकर तहसील तक के अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए है। पीडब्ल्यूडी की रोड़ के किनारे बालू मौरंग गिराने का धंधा पूरी तहसील क्षेत्र में हसनगंज सहित मियांगंज, औरास, मुंशीगंज, रसूलाबाद, गजफ्फरनगर, नयी सराय, नवई, अजगैन, भौली, राजाबाग, कुशुम्भी आदि मुख्य मार्गों के किनारे डंप कर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है। जिससे आये दिन राहगीर व बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। फिर भी आला अधिकारी अनजान बने हुए है।
क्या कहते है जिम्मेदार
इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी हरिगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। डंप करने वाले दुकानदार पर कड़ी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जाएगा।
इस सम्बन्ध में नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष राठौर ने बताया कि शीघ्र ही नगर पंचायत की जमीन खाली करवाई जाएगी डंप पड़ी मौरंग, बालू हटवाई जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन