भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में 11 फरवरी शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के लिये बुधवार को अपरान्ह 01ः30 बजे समस्त बैंकों के जिला समन्वयक, प्रबन्धकगण की एक बैठक प्रथम अपर जिला जज, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत के विश्राम कक्ष में ली गयी। जिसमें उपस्थित आये सभी बैंको के जिला समन्वयक, प्रबन्धकगण को निर्देशित किया गया कि आप अपनी-अपनी बैंकों के लोन रिकवरी से सम्बन्धित मामलो को ज्यादा से ज्यादा चिन्हित करके उनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करें और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कराये।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के लिये बुधवार को सांय 04ः30 बजे सभागार दीवानी न्यायालय परिसर में माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ0 बब्बू सारंग द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों की एक समन्वय बैठक ली गयी। जिसमें उपस्थित आये सभी न्यायिक अधिकारियों को मा0 जिला जज द्वारा निर्देशित किया कि वे अपने न्यायालय में लम्बित मामलों में से अधिक से अधिक मामलो को चिन्हित करके उनका निस्तारण 11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में करें और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करायें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश कुमार नागर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों, विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों(जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में लम्बित हो) एवं उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों व प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित, प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा।