भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर ।ई. ओ. साहब साफ सुथरी जगह झाड़ू लगवाने से नगर पालिका को कोई नंबर नहीं मिलने वाले नहीं है यदि वाकई में ईमानदारी से शहर को साफ सुथरा रखना चाहते हैं नंबर बनाना चाहते हैं उसके लिए गंदगी भरे स्थानों से गंद निकालनी होगी ।नगर पालिका परिषद रात्रि के समय भी सफाई कराए जाने के दावे कर रही है अधिशासी अधिकारी नगर पालिका क्षेत्र को सफाई में नंबर 1, बनाने की बात कर रहे हैं कुछ स्थानों पर जहां पहले से ही सफाई है वहां के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भी डाले जा रहे हैं। लेकिन असलियत कुछ और ही है नगर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ।आम आवाजाही के रास्तों पर गंदे पानी का जमाव है जिसके कारण वहां मक्खी मच्छर आदि फैल रहे हैं और संक्रामक रोगों की चपेट में लोगों के आने का खतरा बना हुआ है। नगर पालिका परिषद के वार्ड 19, के लोगों ने वार्ड में फैली गंदगी रास्तों में भरे गंदे पानी के फोटो सहित उच्चाधिकारियों को भेज कर नगरपालिका के सफाई के दावों की पोल खोलते हुए वहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी स्वच्छता अभियान रात्रि में सफाई आदि के दावे कर रहे हैं लेकिन वह उन स्थानों पर ही फोटोग्राफी कराकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं जहां पहले से ही साफ सफाई रहती है ।लेकिन जिन क्षेत्रों में गंदगी की भरमार है लोगों का जीना दुश्वार है उस और सफाई कराई जाने कि सुध अधिशासी अधिकारी को नहीं है ।नगर के अनेक वार्डों में अभी भी कूड़े के ढेरों में भयंकर दुर्गंध उठने के साथ ही रास्तों पर भरे गंदे पानी के कारण लोगों को रास्ता बदलकर लंबे रास्ते से अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों के लोग नगर पालिका में शिकायत कर साफ सफाई की मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी मांग को दरकिनार कर अधिकारी कभी स्वच्छता रैली तो कभी रात्रि में सफाई के दावे कर रहे हैं। लेकिन हकीकत उससे कोसों दूर है वार्ड 19 में फैली गंदगी रास्तों पर भरे गंदे पानी को देखकर कोई भी कह सकता है कि वहां लंबे समय से सफाई कराई ही नहीं गई है नगर के 1,2 मार्गो पर कुछ सफाई कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाते हुए फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर डाल अधिशासी अधिकारी शहर को स्वच्छ बनाने का सपना देख रहे हैं ।जबकि हकीकत यह है कि जहां सफाई की आवश्यकता है वहां सफाई नहीं हो रही लोगों द्वारा अपने क्षेत्र के भेजे गए फोटो इस बात की खुद गवाही दे रहे हैं कि वहां कैसी सफाई कैसा सफाई अभियान चल रहा है। लोगों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी झूठी वाहवाही लूट अपनी कमर खुद थप थप थपाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे जहां गंदगी है वहां गंदगी के ढेर बढ़ते ही जा रहे हैं और अधिशासी अधिकारी स्वच्छता रैली जागरूकता रैली आदि की बातें करने में ही लगे हैं जिन स्थानों को कूड़ा विलोपित स्थान बनाया गया था वहां दोबारा से कूड़े के ढेर लग गए हैं क्योंकि उस और दोबारा सफाई कर्मचारियों को भेजा ही नहीं जा रहा है।