
कानपुर। शहरों को महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सेफ सिटी के रूप में विकसित करने के लिए शहर को सीसीटीवी कैमरों से लेस कर उन्हें डेडीकेटेड स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रूम से लिंक किया जा रहा है। वर्तमान में शहर में अभी तक विभिन्न दुकानों के 321, स्कूलों के 11, कानपुर स्मार्ट सिटी लि. के 624, नगर निगम के 39, अस्पतालों के 9, पैट्रोल पंपों के 30, ऑटोमोबाइल के 82, केडीए के 7, एनएचएआई के 8, लैबों के 1, पुलिस चौकियों के 20, उद्योगों के 114, बैंक एवं एटीएम के 428 एवं यूपीएसआरटीसी बस स्टेण्ड के 26 कैमरों सहित कुल 1720 कैमरे लगे हैं, जिनका डाटा कानपुर स्मार्ट सिटी लि. की लिंक किया जा चुका है।
इंडस्ट्रियल एरिया, कोंचिग, अस्पताल, स्कूल, पेट्रोल पंप, होटलों के कैमरे होगे कंट्रोल रूम से लिंक
जमीनी स्थिति की समीक्षा करने तथा शहर को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों से लैस कर उन्हें एक ही स्थान पर मानीटर करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और शहर को जल्द से जल्द से महिलाओं के लिए सेफ सिटी बनाये जाने के उद्देश्य से रविवार को मण्डलायुक्त डॉ. राज शेखर द्वारा आयुक्त शिविर कार्यालय में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, कानपुर स्मार्ट सिटी, परिवहन विभाग, एनएचएआई, मैट्रों, पर्यटन, महिला कल्याण एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में आयुक्त ने जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से शहर कैमरें बहुत कम है, इसे और बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए शहर के सभी बड़े विभागों को एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे सम्बन्धित विभागों द्वारा जन सहभागिता के सहयोग से अभी तक लगे कैमरों को आईसीसीसी से लिंक कराना।
शहर में स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों की संख्या अधिक है, जिसके सापेक्ष वर्तमान में बहुत कम संख्या में कैमरों की सूचना उपलब्ध कराई गई। निर्देशित किया गया कि शहर के सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग में आईपी बेस्ड कैमरें लगवाये जाएं। नोडल अधिकारी सेफ सिटी/आईसीसीसी, नगर निगम एवं नोडल अधिकारी टेक महिन्द्रा प्रतिदिन की गई कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराये।
शहर में इंडस्ट्रियल एरिया में 1000 कैमरे, 500 व्यापारिक प्रतिष्ठानों में, 200 अस्पतालों में, 141 पैट्रोल पंपों में, 235 होटलों के साथ ही समस्त पुलिस चौकियों, मेडिकल स्टोर, बैंकों, एटीएम, मदिरा की दुकानों के प्रवेश द्वार, निकास द्वार, रोड साइड, व पब्लिक एरिया को आच्छादित करने वाले कुल 5000 आईपी बेस्ड कैमरें लगावाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे आयुक्त द्वारा सेफ सिटी के अगली बैठक दिनांक 17 फरवरी को आयुक्त शिविर कार्यालय में की जायेगी।बैठक में मुख्य रूप से आनन्द प्रकाश तिवारी अपर पुलिस आयुक्त, अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी, मंयक यादव केडीए, सूर्यकान्त त्रिपाठी अपर नगर आयुक्त, पुनीत कुमार मिश्र, उप निदेशक/उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, मण्डल, द्वारा प्रतिभाग किया गया।