
बहराइच l दर्जनों नगरपालिका कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने यो नगरपालिका बालमुकुंद मिश्रा के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा l उनका आरोप है कि नगर पालिका ईओ बालमुकुंद मिश्रा द्वारा रविवार को सभी कर्मचारियों को बुलाया गया और उनसे एक काम करवाया गया l काम करने के दौरान बालमुकुंद मिश्रा द्वारा कर्मचारियों को गाली गलौज देने का व मारपीट करने का भी आरोप लगा है l
रविवार अवकाश के दिन काम करने व गाली गुलौज मार पीट करने का लगा आरोप
उनका कहना है कि ईओ द्वारा कर्मचारी को पत्थर से मारने का प्रयास किया गया l हालांकि कर्मचारियों ने इस मामले में कार्यवाही की मांग की है l उनका कहना है कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो नगरपालिका कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी l इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और किस जगह पर समस्या आ रही है उसका निस्तारण जल्द कराया जाएगा l