
विक्रमजोत, बस्ती। अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते एक अदद रिहायशी मकान जलकर खाक में तब्दील हो गया। घटना छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अकला गांव का है।
उक्त गांव निवासी राम प्रसाद पुत्र झिनकान के रिहायशी छप्पर के मकान में अचानक आग लग गई।जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया और घर में रखा सारा सामान खाक में तब्दील हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल उससे पूर्व ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।