अमित शुक्ला
उन्नाव। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने व जिला प्रशासन द्वारा बेहतरीन व्यवस्था के साथ चुनाव सम्पन्न कराने के प्रति
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने आज विकास भवन सभागार उन्नाव में लोकतन्त्र के महापर्व के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने तथा निर्वाचन में प्रभावी भूमिका निभाने वाले जनपदीय अधिकरियों कर्मचारियों की बैठक की और उनका सम्मान किया।
सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये उन्होंनेजिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय और उनकी टीम की प्रशंसा की और जनपद उन्नाव के सभी छः विधानसभा क्षेत्रो मे शान्तिपूर्ण तरीक़े से चुनाव सम्पन्न कराने एवं मतगणना को समय से कराये जाने पर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यों से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लोकतन्त्र को अधिक से अधिक मजबूत बनाने एवं मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने में काफी अहम भूमिका निभाई गयी है। उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा बेहतर कार्य करने एवं व्यवस्थित ढ़ंग से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के साथ ही बिना किसी तरह की बाधा के चुनाव कार्यों का निष्पादन व चुनाव समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी, मतगणना आदि की जमकर सरहाना की।
मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मतदाता जागरूकता अभियान में अग्रणी भूमिका अदा करने व मतदान के कार्यों में लगे जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित माध्यमिक, बेसिक शिक्षा, बाल विकास, नगर विकास विभाग आदि को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। प्रमुख रूप से सम्मानित होने वाले अफसरों में जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी बीघापुर प्रभु दयाल सहित समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा, सहायक निदेशक सूचना डा मधु ताम्बे, प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, कुलदीप कटियार, रमेश कुमार रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं शिक्षण संस्थानों से जुडे़ शिक्षकों, प्रधानाचार्य आदि को सम्मानित किया गया।