चंद्रकांत पांडे बने टिलामोड थाना प्रभारी
कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए किए गए तबादले
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा द्वारा क्राइम के ग्राफ को कम करने और कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के उद्देश्य से कमिश्नरेट में तीन इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर के तबादले को हरी झंडी दी गई है। जहां टीला मोड़ प्रभारी रहे भुवनेश कुमार को क्राइम ब्रांच भेजा गया है तो वही क्राइम ब्रांच में रहे चंद्रकांत पांडे को टीला मोड़ का थाना प्रभारी बनाया गया है । इसके साथ ही एएचटीयू प्रभारी रहे भरत लाल शाह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है, वही कवि नगर में तैनात महिला उप निरीक्षक तरुणा सिंह को कविनगर से एएचटीयू प्रभारी बनाकर भेजा गया है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जनहित और कानून व्यवस्था को मजबूत रखने और क्राइम को कंट्रोल करने के उद्देश्य से तीन इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का तबादले किए गए हैं। सभी को उनकी नई पोस्टिंग पर तुरंत ज्वाइन करने के आदेश भी पारित किए गए हैं। और उन्हें साफ तौर पर दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अपने काम को पारदर्शिता और शासन की मंशा के अनुसार करें। वांछित और वारंटियो के अलावा इनामी बदमाशों पर भी खास तौर पर ध्यान रखें। छोटी-छोटी घटनाओं पर भी खास तौर पर ध्यान रखें और किसी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।