–वेंक्टेश्वरा में विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 16 टीमों ने किया प्रतिभाग
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता (वॉलीबॉल) का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा, शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी छात्रों के लिए आवश्यक है, इससे छात्रों का शारीरिक विकास होता है। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा, इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ही छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर मिलता है, इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर छात्र राज्य व अपने देश का नाम रोशन करते है। परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, खेल को हार-जीत के लिए नहीं, बल्कि खेल भावना से पे्रम व एकता के साथ खेलना चाहिए। प्रतियोगिता का प्रथम मैच एसवीयू एवं बी फार्मा के बीच खेला गया, जिसमें फार्मेसी की टीम ने 24-26 व 11-25 से मैच को जीत लिया। दूसरा मैच डी फार्मा एवं बीएड की टीमों के बीच खेला गया, जो कि 21-25 व 15-25 से डी फार्मा ने विजय प्राप्त की।
फाइनल मैच डी फार्मा एवं पौली के बीच खेला गया, जो कि डी फार्मा की टीम ने 25-20 व 25-15 से जीत लिया। मैन आॅफ दा टूर्नामेंट का खिताब खिलाड़ी विनित बालियान के नाम रहा। विजयी टीम के खिलाड़ियों को उपस्थित अधिकारीगण द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, डा. संजय तिवारी, डा. योगेश, गौरव कुमार, अभिनव राणा, रवि, रोहित, धर्मेंद्र तेवतिया एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।