सुल्तानपुर : सप्ताह भर चलेगा रूठे प्यार को मनाने का अब सिलसिला

सुल्तानपुर । आपने अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी अभिनीत फिल्म ” मजबूर ” का मशहूर गीत ” रूठे रब को मनाना आसान है-रूठे यार को मनाना मुश्किल है ” सुना होगा । लेकिन असल प्रेमियों के लिए मंगलवार 7 फरवरी से रूठे यार को मनाने और अपने प्यार को पाने के सप्ताह की शुरुआत हो गई है । सात फरवरी को “रोज डे ” प्रेमियों के लिए एक खास तरह का दिन माना जाता है । प्रेमियों के लिए सात फरवरी से सात दिनों तक चलने वाले प्यार की अग्निपरीक्षा के हर प्रश्नपत्र में प्रेमियों को पास होना जरूरी होता है । इसके लिए पूरे शहर में तैयारियां चल रही हैं । दुकानदार अपनी दुकानों को फूलों से सजा रहे हैं ।

प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए सज गईं फूलों की दुकानें

कहा जाता है कि हर साल का दूसरा महीना प्रेमियों के कुछ खास होता है । क्योंकि प्रेमी युगल फरवरी माह की सात तारीख से एक सप्ताह तक वैलेंटाइन सप्ताह मनाते हैं । प्रेमियों के लिए इस बेहद खास वीक में एक खास तरह की परीक्षा से गुजरना पड़ता है । जिसे हर प्रेमी युगल इस परीक्षा को प्रथम श्रेणी में पास करना चाहता है । इस सप्ताह कुछ प्रेमी युगल प्यार की परीक्षा की तैयारी करते समय अति उत्साहित होकर तैयारी करते हैं तो कुछ प्रेमी युगल काफ़ी नर्वस सिस्टम के शिकार हो जाते हैं । इस खास सप्ताह के लिए शहर भर में फूलों की दुकानें सज संवर रही हैं । प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को दुकानदार सजा रहे हैं ।

फूलों के कारोबारी भारत माली बताते हैं कि इस सप्ताह लाल गुलाब के फूलों की मांग बहुत ज्यादा रहती है । भारत माली के अनुसार लाल गुलाब के फूलों की फरमाइश ( मांग ) को देखते हुए फूलों के दाम बढ़ने लगे हैं । वे बताते हैं कि जो लाल गुलाब के फूल 15 रुपये से 20 रुपये में मिलते थे, अब उनका दाम बढ़कर 50रुपये से लेकर 80 रुपये तक पहुंच गए हैं । इस खास सप्ताह में सबसे अधिक चांदी होटल , रेस्टोरेंट संचालकों की रहती है । इस सप्ताह होटलों और रेस्तरां को गुब्बारों से खूब आकर्षक ढंग से सजाया जाता है । इस सप्ताह किसी -किसी होटल ,रेस्तरां में प्रेमी युगलों के लिए डिस्काउंट का भी ऑफर रहता है ।

ऐसे होता है यह खास सप्ताह

इस खास सप्ताह में 7 फरवरी को रोज डे और 8 फरवरी को प्रपोज डे होता है । वहीं 9 फरवरी को चॉकलेट डे होता है , 10 फरवरी को टैडी डे और 11फरवरी को प्रोमिड डे रहता है । इसी तरह 12 फरवरी को हग डे ,तो 13 फ़रवरी को किस डे और फिर 14 फरवरी को प्रेमी युगलों द्वारा वैलेंटाइन डे मनाया जाता है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें