एसडीएम ने की राजस्व वसूली समीक्षा बैठक

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देश पर तहसील टूंडला में वसूली संबंधी समीक्षा की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई तथा राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए समन्वय स्थापित कर और तेजी लाने के निर्देश उप जिलाधिकारी टूंडला द्वारा दिए गए। संग्रह अमीनो ने कुछ वसूली रिकवरी सर्टिफिकेट पर आपत्ति भी दर्ज कराई। जैसे विद्युत विभाग के कुछ आरसी ऐसी आई है जिस पर व्यक्ति पहले से ही मृतक है। कुछ आरसी जिस पर बकायेदार पहले से ही पैसा विभाग को जमा कर चुका है। कुछ ऐसी भीआरसी है जिसमें वल्दियत नहीं लिखी है। कुछ ऐसी भी आरसी हैं जिस पर पता ही अंकित नहीं है। जिसे संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जल्द ठीक करने के लिए कहा है। तहसीलदार टूंडला डॉक्टर संतराज सिंह ने कहा कि पखवारे में एक बैठक अवश्य हो जिससे वसूली बढ़ाई जा सके। वसूली खराब होने के कारण संग्रह अमीन मोहर सिंह की वेतन भी रोक दी गई है व अमीन चरण सिंह तथा शिव प्रताप सिंह को चेतावनी जारी
किया गया। खनन अधिकारी अनुपस्थित रहे। बैठक में उप जिलाधिकारी सतेन्द्र सिंह, तहसीलदार टूंडला डॉ.संतराज सिंह राजस्व लेखाकार अजीत उपाध्याय, सहायक लेखाकार निरंजन सिंह तथा सभी संग्रह अमीन उपस्थित रहे ।इसके साथ अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विद्युत विभाग से अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार शर्मा एसडीओ टूंडला महेश चंद्र प्रभाकर वाणिज्य विभाग के एसटीओ प्रभाकर श्रीवास्तव ,खाद्य विभाग से सीएफएसओ मनोज कुमार तथा मंडी समित से मंडी सचिव कमलेश कुमार,बैंक से एलडीएम, सब रजिस्टार टूंडला आरिफ खान आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...