अयोध्या। शहर के बाहरी क्षेत्र से आने वालों की सुविधा को देखते व शहर के लगभग आधे आवागमन का माध्यम परिवहन विभाग कार्यालय के दूसरी तरफ स्थित कौशलपुरी कालोनी से होता है कालोनी में प्रवेश को लेकर लोगों द्वारा नाका क्षेत्र से होकर रायबरेली चौराहे से उल्टी दिशा में बने सर्विसलेन का सहारा लेना पड़ता है जिसके कारण रायबरेली चौराहे के निकट सर्विसलेन पर जाम तो लगता ही है साथ मे उल्टी दिशा में वाहनों के चलने से दुर्घटनाएं भी आये दिन होती रहती हैं सबसे बड़ी बात कालोनी क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थानों की उपस्थिति होने से स्कूल बसों के अलावा साइकिल व मोटरसाइकिल से भी स्कूली बच्चों का आवागमन उल्टी दिशा में होता है, जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है।
ग्रामसभा खो जनपुर की निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि शंकर जी यादव बताते हैं उलटी दिशा से नगर में प्रवेश शहर के बाहर दक्षिणी क्षेत्र के लोगों की मजबूरी बन चुका है उन्होंने बताया मऊ से वाला कचहरी परिसर या फिर शहर के अन्य क्षेत्रों में प्रवेश एफसीआई गोदाम में ट्रकों का आना जाना उल्टी दिशा में चल कर होता रहा है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं उनके द्वारा बताया गया परिवहन विभाग कार्यालय के सामने हाईवे पर अंडरपास बन जाने से जहां पर कई कालोनियों के निवासियों द्वारा बिना किसी खतरे की मुख्य हाइवे के साथ-साथ शहर के दक्षिणी भाग में आसानी से आवागमन सुगम बनाया जा सकता है।
वहीं पर शहर के बाहर से दक्षिणी छोड़ के लोगों का शहर में आवागमन प्रशासन के सहयोग से बिना किसी रिस्क के आसान हो सकता है। प्रधान प्रतिनिधि शंकरजीत यादव द्वारा मंडलायुक्त अयोध्या को लिखित में कॉलोनी वासियों की साइन के साथ ज्ञापन देने की बात 9 फरवरी को की जा रही है उनके द्वारा बताया गया मंडलायुक्त के साथ-साथ ज्ञापन देने का कार्य जिलाधिकारी अयोध्या व विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अयोध्या को भी किया जाएगा।