एनएसएस शिविर में धूम्रपान एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। राम सिंह महाविद्यालय नगला सिकंदर द्वारा चल रहे एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं नगला मुरली में धूम्रपान एवं स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस अवसर पर फार्मेसी विभागाध्यक्ष डा. शिल्पा श्रीवास्तव द्वारा रक्तचाप, मधुमेह, रक्तसमूह की जांच की गई तथा इन बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। प्रो. भारती सिंह ने बताया कि आज का युवा वर्ग नशे को अपना शाही जीवन समझता है, और अपना भविष्य बर्बाद करने पर तुला हुआ है। नशे से मुक्ति लोगों को पानी चाहिए और नशा मुक्ति केंद्र पर जांच करानी चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चंद्र, अंजली मिश्रा, रौनक धाकरे, दशरथ सिंह एवं कालेज स्टॉफ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...