
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। ग्राम सैंतली निवासी रामकुमार कश्यप ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में गांव में वर्ष 1984 में आवास हेतु आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की है।पत्र के अनुसार रामकुमार कश्यप को भूमि प्रबंधक समिति ग्राम बसंतपुर सैंथली द्वारा प्रस्ताव पास कर आवास हेतु भूमि आवंटित की गई थी जो खसरा नंबर 625 में क्रमांक 42 पर दर्ज है और आबादी हेतु नक्शा भी जारी किया गया था। प्रार्थी को प्रथम खतौनी फ़र्द वर्ष 1995 में दी गई थी और दूसरी खतौनी फर्द वर्ष 2003 में जारी की गई, जिसमें भूमि पर कब्जा दिलाया जाना सुनिश्चित किया गया था। लेकिन कब्जा नहीं मिला। प्रार्थी ने गाजियाबाद न्यायालय में एक वाद दायर किया था, जिसमें न्यायालय ने निर्णय उस के पक्ष में दिलाते हुए देते हुए कब्जा दिलाने के आदेश किए गए थे, लेकिन प्रार्थी को आज तक भी उक्त भूमि पर कब्जा नहीं मिला है














