चोरी के माल सहित पांच दबोचे

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सासनी। कोतवाली पुलिस ने जनपद में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पांच नावलिगों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा है।
बुधवार को एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि किले के पीछे झाडियों में कुछ किशोर चोरी के सामान सहित मौजूद हैं। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और सूचना के अनुसार बताई जगह पर पहुंचे तो वहां मौजूद पांच किशोर चोरी के माल सहित मिले जो पुलिस को देखकर सकपका गये। पुलिस इन किशोर चोरों को चोरी के सामान सहित कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने उनकी निशानदेही से एक ट्रांसफारमर मय चार बोरी अधजले केबिल तार आदि सामान बरामद किया। पुलिस ने इनके खिलाफ चोरी का अभियोग पंजीकृत कर बाल सुधार गृह भेजा है। पूछताछ में पांचों किशोरों ने अपने नाम व पता अजय पुत्र नेम सिंह, कौकी पुत्र प्रमोद, अमन पुत्र राजेश, निवासी बिजहारी, आदिनान पुत्र नबी हसन, सोनू पुत्र शमशाद निवासी आशानगर बताए हैं। चोर किशोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ के साथ क्राईम इंस्पेक्टर, एसआई रामतीर्थ, कांस्टेबिल संघर्ष जनमेदा, आशु रघुवंशी, अभिनव सिंह, होमगार्ड शीलेन्द्र कुमार, रामदयाल आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...