
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नजीबाबाद स्थित कान्हा होटल में “अमृत काल बजट संगोष्ठी” का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी रामपुर राजीव सिसोदिया का सुंदर उद्बोधन व मार्गदर्शन उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि राजीव सिसोदिया ने सरकार द्वारा घोषित किए गए बजट को सभी वर्गों के लिए लाभकारी बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एकमात्र ऐसी सरकार है जो सभी वर्गों के हितों का ध्यान रख कर सभी वर्गों को लाभान्वित करती है।
संगोष्ठी का संचालन मंडल महामंत्री अतुल रूहेला व विवेक शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता मुकुल रंजन दीक्षित ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा संयोजक संदीप तायल, जिला मंत्री तरुण राजपूत , जिला मंत्री राजन टन्डन गोल्डी , व्यापारी नेता शिव कुमार माहेश्वरी , जिला मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधीर भुईयार , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनिका यादव , नांगल मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा , नगर अध्यक्ष मुकुल रंजन दिक्षित ,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुरभी सिंह ,अंकित राजपूत , संजय सैनी , दीपक कर्णवाल , प्रफुल्ल वशिष्ठ, बिटटू भटनागर ,मनीषा सैनी, इंदु राजपूत , सुविधा भटनागर , मुकेश गुप्ता,कमल सैनी व ललित पाल, दीपक बाल्मीकि, मुकेश सैनी अन्य मुख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।














