अतरौली में लगी कबाड़े के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ के कस्बा अतरौली क्षेत्र मोहल्ला सराय बली बसुआ वाला मंदिर स्थित एक कवाड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग को 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसमें लगभग दस से 15 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आपको बता दें कस्बा ‌अतरौली के मोहल्ला निचान कस्साबान निवासी दिलशाद व भूरा का कस्बे के सराय बली बसुआ वाला मंदिर स्थित एक कवाड़े का गोदाम है। गोदाम में अज्ञात कारणों द्वारा आग लग गई। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंच गई। और दो घंटे बाद कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया।परंतु जब तक लाखों रुपए का कबाड़ जलकर राख हो गया। वही अग्निशमन अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निशमन की तीन गाड़ियों व और एक गाड़ी तालानगरी से बुलाकर के अपनी टीम द्वारा कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

खबरें और भी हैं...