VIDEO : जेल से रिहा हुए ‘बल्लामार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय, समर्थकों ने भाजपा दफ्तर के बाहर की फायरिंग

आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिलने की खुशी में समर्थकों ने BJP दफ्तर के बाहर की फायरिंग, एक नहीं, दो नहीं किए पूरे पांच फायर, देखें VIDEO

 

इंदौर । नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में जेल में बंद वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयर्वीय के पुत्र और विधायक आकाश विजयवर्गीय रविवार सुबह जेल से रिहा हो गए। जेल के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों ने उनका स्वागत किया। आकाश विजयवर्गीय को शनिवार को भोपाल की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन शनिवार को जेल की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर नहीं आ सके थे। रविवार सुबह सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आकाश विजयवर्गीय बाहर आए।

इस बीच बताते चले आकाश विजवर्गीय को जमानत मिलने के बाद शनिवार को उनके समर्थकों का खुशी मनाते हुए एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनके समर्थक जमानत मिलने पर सरेआम फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इंदौर भाजपा दफ्तर के बाद उनके समर्थक जुटे हुए हैं और खुशी मनाते हुए ढोल पर डांस कर रहे हैं। वहीं कुछ समर्थकों ने भाजपा का झंडा अपने हाथों में पकड़ रखा है। इसी दौरान एक शख्स स्कूटर पर बैठा है और उसके हाथ में बंदूक है. वह शख्श उस बंदूक से एक नहीं दो नहीं, पूरे पांच बार फायरिंग करता है।

जेल से रिहा हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय, कहा- ईश्वर दोबारा बल्लेबाजी का अवसर न दें

आकाश विजयवर्गीय को लेने उनके भाई कल्पेश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और पार्षद चंदू शिंदे पहुंचे थे। जेल से बाहर आने के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कारावास में उनका समय अच्छा गुजरा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जब एक महिला को पुलिस के सामने घसीटा जा रहा था, मैं कुछ और करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था, जो मैंने किया उस पर शर्मिंदा नहीं हूं लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दें। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका कण-कण पल-पल जनता के लिए है, वे अपने क्षेत्र और जनता की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे।

04_063019093844.jpg

उल्‍लेखनीय है कि आकाश को रविवार सुबह 10 बजे जेल से रिहा किया जाना था। कार्यकर्ताओं ने इसके लिये जुलूस की योजना बनाई थी, लेकिन जेल और जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इस कारण आकाश को जल्दी छोड़ दिया। रिहाई के बाद वे सीधे भाजपा कार्यालय गए और इसके बाद अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने पर वहां उनका फूलमाला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। यहां वे दिनभर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते रहे । बता दें कि आकाश विजयवर्गीय को भोपाल की विशेष अदालत से शनिवार को जमानत मिली थी। 26 जून को इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोपी आकाश विजयवर्गीय पर उसी दिन मुकदमा दर्ज हुआ था और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट