प्रतापगढ़ : राहुल में राजनीतिक परिपक्वता नहीं- आबकारी राज्य मंत्री

प्रतापगढ़। राहुल गांधी को राजनीति की कोई जानकारी नहीं है, जिस कांग्रेस व उसके नेताओं ने कश्मीर का आधा भाग पाकिस्तान को दे दिया, वह भारत जोड़ो की बात कर रहे हैं। यह बात प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री और प्रतापगढ़ के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रतापगढ़ में प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस पर समाजवादी पार्टी नेता का बयान इसलिए है, ताकि निवेश व विकास से जनता का ध्यान हटे। सच तो यह है कि सपा ने हमेशा जातिवादी और तुष्टीकरण की राजनीति की है।

पत्रकारवार्ता में बोलते आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल

मंत्री नितिन ने डाक बंगला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार का बजट जनहित का है। अमृत बजट बताया। इस दौरान मंत्री ने यह भी कहा कि योगी सरकार में आबकारी विभाग सरकार के खजाने में अधिक राजस्व दे रहा है। अवैध व नकली शराब की रोकथाम के लिए सख्ती की जा रही है।

विभाग शराब माफिया पर कार्रवाई करता है। आगे भी करेगा। प्रेसवार्ता में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, वरिष्ठ नेता गिरधारी सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील गोयल, शिव प्रकाश सेनानी समेत पार्टी के नेता व मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें