सीतापुर : निराश्रित गोवंशों से परेशान किसानों ने विद्यालय में किया बंद

पिसावां-सीतापुर। बेसहारा पशुओं से परेशान किसानों ने जहांसांपुर के प्राथमिक विधालय मे कई पशुओं को बंद कर दिया इससे बच्चे बाहर परिसर मे बैठ कर शिक्षण करते रहे। बुधवार को सुबह गांव के अज्ञात किसानों ने जहांसांपुर गांव के प्राथमिक विधालय मे बेसहारा पशुओं को बंद कर ताला जड दिया। इस जब बच्चे व शिक्षक विधालय पहुंचे तो विधालय प्रांगड मे बंद बेसहारा पशुओं को देख कर शिक्षकों ने पडोस मे बाहर खुले मे बच्चों को बैठा कर शिक्षण कार्य कराने लगे।

विधालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार ने बताया कि विधालय मे बंद पशुओं की जानकारी जिला धिकारी, एसडीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी थी। उन्होंने बताया विधालय के 116 बच्चों को बाहर बैठा कर शिक्षण कार्य कराया गया तथा पडोस के जूनियर विधालय से खाना भी बना कर बच्चों को खिलाया गया।

मौके पर एडीओ पंचायत सुनील त्रिवेदी व ग्राम पंचायत अधिकारी आंनद कुमार, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, तथा ग्राम प्रधान सुनीता शर्मा के पति राम मूर्ति की मदद से सफाई कर्मचारियों की टीम लेकर विधालय पहुंच कर पशुओं को पकड चन्द्रा तथा नेरी के गौशाला मे शिफ्ट कराने की बात कही। महोली एसडीएम अभिनव यादव ने बताया विधालय मे पशुओं के बंद करने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया मौके पर विकास खंड के सचिव व पंचायत अधिकारी द्वारा बेसहारा पशुओं को गौशालाओं मे शिफ्ट करा दिया गया है तथा विधालय मे कौन व्यक्तियों ने पशुओं को बंद किया है जांच कर जानकारी करायी जा रही कार्यवायी की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट