तेज रफ्तार कार ने चढ़त के दौरान दर्जन भर बारातियों को कुचला, तीन की मौत

शादी की खुशियां मातम में बदली, मचा कोहराम, कई गंभीर रूप से घायल

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/रोहटा। मेरठ-बागपत मुख्य मार्ग पर बाफर गांव के सामने तेज गति से आ रही इको कार ने सड़क किनारे हो रही चढ़त को देख रहे बारातियों को कुचल दिया। जिसमें तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पहुची थाना जानी पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा और घायलों को अस्पताल भिजवाया। 

बता दें कि गांव सिसोला खुर्द निवासी ऋषिपाल के पुत्र प्रभात कुमार की बारात गांव किठोली में गई थी। मेरठ- बागपत मुख्य मार्ग पर स्थित ग्रीन लीफ फार्म हाउस में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था। देर रात्रि जब बारात की चढत चल रही थी तो सड़क किनारे कुछ बाराती खड़े होकर चढ़त देख रहे थे। इसी बीच मेरठ की ओर से तेज रफ्तार से आई एक इको कार के चालक ने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन बारातियों को कुचल दिया। जिसमें 2 बाराती विकास पुत्र ओमकार (उम्र 38 वर्ष), वरुण पुत्र रवि करण (उम्र 18 वर्ष), टिंकू उर्फ मोहित पुत्र सतीश शर्मा उम्र (30 वर्ष), अर्पित पुत्र मोहन पाल (उम्र 15 वर्ष), योगेश पुत्र कृष्णपाल (उम्र 20 वर्ष) सभी निवासीगण सिसोला खुर्द टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर जानी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जैसे ही उपचार के लिए घायलों को ले जाने लगी तो विकास व वरुण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी तीन घायलों को थाना पुलिस ने निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। और वही दोनों मृतकों के शवों को का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है।

थाना प्रभारी जानी ने बताया हैं कि इको कार को कब्जे में ले लिया है। कार का चालक भी गम्भीर रूप से घायल बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें