पीलीभीत पहुंचे प्रभारी मंत्री का जोरदार स्वागत, बजट को बताया सशक्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जनपद के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद प्रथम बार पीलीभीत पहुंचे बलदेव सिंह औलख का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया, पीलीभीत खुटार हाईवे पर गंगा राइस मिल के स्वामी शैलेंद्र गुप्ता ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। राज्यमंत्री एवं कृषि शिक्षा अनुसंधान और पीलीभीत के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख का काफिला पीलीभीत पहुंचा और उन्होंने गांधी स्टेडियम के प्रेक्षागृह में जनपद के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए सरकार की मंशा पर उद्बोधन किया।

उन्होंने विगत दिनों में आए बजट 2030- 24 को सशक्त करने वाला बताया। प्रभारी मंत्री ने कहा देश का 75वां आम बजट गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों और अति पिछड़े वर्ग के साथ दिव्यांगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वाला है। उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट के लिए बधाई के पात्र हैं।

पीलीभीत के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद प्रथम बार जनपद के दौरे पर पहुंचे बलदेव सिंह औलख

इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और अधिकारियों को जिले के विकास कार्यों को प्रगति देने के लिए दिशा निर्देश भी दिए हैं। अमृत काल बजट संगोष्ठी में मुख्य रूप से भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, विधायक बाबूराम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष पति गुरभाग सिंह, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

उधर, परगट सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा (अ0 म0) ने पूरनपुर शाहजहांपुर रोड पर गुरुद्वारा सिंह सभा के पास प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख का प्रथम आगमन पर स्वागत किया। इस दौरान जगजीवन सिंह बाजवा शोध विभाग परमुख ब्रज प्रांत, गुरदेव सिंह जिला उपाध्यक्ष, गुरपाल सिंह भुल्लर जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा एवं भग्गा सिंह ग्राम प्रधान, बलजीत सिंह ग्राम प्रधान, पल सिंह ग्राम प्रधान, बहादुर सिंह ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट