पीलीभीत : परीक्षा फार्म पर अधिक शुल्क वसूली से भड़क उठे विद्यार्थी, किया विरोध प्रदर्शन

पूरनपुर-पीलीभीत। परीक्षा शुल्क अधिक वसूल करने के मामले में महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति को संबोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा गया हैं। गन्ना कृषक महाविधालय, स्वामी एजूकेशनल महाविद्यलय, लक्ष्य ऐकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सछास जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी व सछास के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नदीम खान अजहरी के साथ नारेबाजी कर जुलूस निकालकर तहसील परीसर पहुँचे।

विद्यार्थियों ने कुल सचिव (परीक्षा) महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्व विद्यालय बरेली को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौपा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीए व बीकॉम आदि कक्षाओं की प्रत्येक सेमेस्टर की परिक्षा शुल्क 800 रुपए निर्धारित किया है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रत्येक सेमेस्टर की 1950 रुपए शुल्क वसूल रहे हैं।

सछास जिलाध्यक्ष नोमान के साथ कुलसचिव को सम्बोधित ज्ञापन नायब को सौपा

सरकार के आदेश के भी विरुद्ध है व साथ ही इससे गरीब तबके के छात्र छात्राओं का आगे शिक्षा ग्रहण करना भी मुश्किल होगा। परीक्षा शुल्क में अंतिम तिथि से पहले संशोधन करने की मांग की गई। साथ ही जिन विद्यार्थियों से अधिक परीक्षा शुल्क वसूल किया गया है उसे लौटाने की बात कही गई। मांग पत्र में सुनवाई न होने पर विरोध-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सछास जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नदीम खान अजहरी, कशिश राठौर, नबिर अली मंसूरी, इरफान हसन, निखिल वर्मा, मो.वारिस, इंद्रजीत सक्सेना, फरदीन, साजिद, शिवम कुमार, संचित मौर्या, सूरज सिंह, संजय कुमार, मुशाहिद, नीरज पाण्डेय, आरिश, गोविंद सिंह, अरमान, हरीश्कर, रोहित वर्मा, अजयपाल सिंह आदि शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें