सुल्तानपुर । राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला ग्राम प्रधानों, शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, छात्राओं के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण/प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर.ए. वर्मा, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों/भाजपा पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्र्यापण किया गया। तत्पश्चात रामराजी बालिका इण्टर की छात्राओं द्वारा अतिथियों के समक्ष स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना का गायन किया गया।
राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
उक्त कार्यक्रम में राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 का स्वागत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मा0 राज्यमंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश युक्त बैलून हवा में छोड़कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। राज्यमंत्री श्रीमती शुक्ला द्वारा सभागार में उपस्थित सभी महिलाओं, अधिकारियों सहित आदि को बेटी बचाओ बेटी पढ़़ाओ शपथ दिलायी गयी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी वीपी वर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुए महिला कल्याण विभाग से सम्बन्धित सभी योजनाओं का विस्तार पूर्वक परिचय दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत महिला कल्याण से सम्बन्धित लाॅ एण्ड आर्डर के बारे में सभी को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी महिलाओं/बेटियों को विश्वास दिलाया गया कि किसी भी महिला को कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर काॅल करें, हमारी पुलिस आप सब की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क स्थापित किये गये हैं। आप बेझिझक अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मंत्री सहित सभी अतिथियों/महिलाओं, बेटियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये ह्दय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास परक योजनाओं में महिला कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं का जनपद में सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना में जनपद का प्रथम स्थान आने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को बधाई दी। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आयोजित ‘महिलाओं की बात जिलाधिकारी के साथ‘ कार्यक्रम के सफल संचालन की भी बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं सभी उप जिलाधिकारियों के माध्यम से आम जनता तक पहुँचायी जा रही है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि समाज में लैंगिक भेद को मिटाने की जरूरत है, इस दिशा में हम सब को मिलकर एकीकृत प्रयास करना चाहिये, ताकि समाज में सभी को बराबरी का हक मिल सके।
भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर.ए. वर्मा द्वारा मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से सम्बन्धित मुद्दों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज में महिला और पुरूष को बराबरी का हक है। उन्होंने भ्रूण हत्या को एक सामाजिक बुराई बताते हुए सरकार द्वारा इसके विरूद्ध बनाये गये कानूक की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में माॅ-बाप की सेवा बेटों से ज्यादा अच्छा बेटियाँ कर रही हैं।
राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उप्र द्वारा अपना सम्बोधन छायावाद के कवि जयशंकर प्रसाद की पंक्तियाँ ‘नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास-रजत-नग पगतल में ‘ से प्रारम्भ करते हुए नारियों का समाज में स्थान को याद दिलाया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का महत्व बताते हुए कहा कि समाज में नारियों का उचित सम्मान किया जाना चाहिये। उन्होंने सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं, महिला ग्राम प्रधानों, आशा बहुओं, स्वयं सहायता समूह की दीदियों सहित अन्य सभी नेतृत्व करने वाली महिलाओं को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों को याद दिलाते हुए कहा कि आपकी महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण सहभागिता होती है आप सभी अपने-अपने कार्यों के माध्यम से समाज में महिलाओं को विभिन्न प्रकार की कुरीतियों, प्रताड़नाओं से बचा सकते हैं तथा उन्हें सशक्त बनाकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि महिला कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं/समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लाॅ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए पुलिस अधीक्षक से सभी वे सुविधाएं महिलाओं को उपलब्ध कराने की बात कही । जिन्हें सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलायी जा रही है। उन्होंने महिलाओं के प्रति समाज में होने वाले भेदभाव पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि मैं स्वयं महिला होने के नाते आप सभी को कह सकती हँू कि आप सब भी अपनी सीमाओं का ख्याल रखें, अनावश्यक सामान्य लड़ाई, झगड़े को अनावश्यक गलत तरीके से थानों में रिपोर्ट दर्ज न करायें । कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा किया गया।