विहिंप बजरंग दल के जिला सुरक्षा संयोजक का किया स्वागत

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा वरुण सोलंकी को जिला सुरक्षा प्रमुख बनाए जाने पर उनका अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष रवि चौहान के द्वारा स्वागत सम्मान एसएस फिटनेस गैराज पर किया गया। इस दौरान वरुण सोलंकी ने सुरक्षा,सामर्थ्य और वीरता के बारे में आशिंक रूप से समझाया संगठन के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर धरवेंद्र प्रताप सिंह ललित सोलंकी,योगेश कुमार आयुष चौधरी,एन डी सोलंकी स्पर्श शिवम ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...