
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। कोतवाली प्रांगण में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें धर्मगुरुओं,ग्राम प्रधानों सहित गणमान्य व्यक्तियों को सरकार की गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी गई। कांवड़ यात्रा को सौहार्द के साथ मनाने की बात कही है। वही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने गणमान्य लोगों से सुझाव मांगे साथ ही सहयोग की अपील की। गुरुवार को कोतवाली प्रांगण में बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन का पालन करना है और सभी को कांवड़ यात्रा में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के साथ ही किसी तरह की कोई भी समस्या हो तत्काल पुलिस को सूचना दे, कोई भी नई परम्परा नही शुरू होने दी जायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के आदेशों का हवाला देते हुए कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानें बंद रखने के निर्देश भी दिए, साथ ही उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति कावड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार या विवाद करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। वक्ताओं ने भी पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया की कोई भी क्षेत्र में घटना नहीं होने दी जाएगी। पुलिस को सहयोग का भरोसा दिलाया। वही बैठक के दौरान एसडीएम मनोज कुमार व कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने वक्ताओं से जानकारी हासिल करी की कांवड़ यात्रा के दौरान क्या-क्या व्यवस्थाएं यहां होती हैं। शिविर कहां-कहां लगते हैं और कौन-कौन शिविर लगाता है। इसके अलावा कांवड़ यात्रा को लेकर अन्य चर्चा भी की गई और वक्ताओं से सुझाव भी मांगे गए। वक्ताओं ने कांवड़ यात्रा में पुलिस प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करने की बात कही। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कांवड़ यात्रा को लेकर लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर पुलिसकर्मियों को भी कांवड़ यात्रा को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह , ईओ कौशल कुमार,एसएसआई आशीष तोमर,तेजपाल सिंह चौहान,ठाकुर रामबीर सिंह, प्रधान पति तसव्वर कुरैशी,प्रधान उमर, मोबीन कुरैशी, गुड्डू सिद्दीकी, पूर्व प्रधान राजपाल सिंह,वहीदुर्रहमान अंसारी,सचिन कुमार,आदित्य राजपूत,अब्दुल कलाम,शादाब अंसारी,मतलूब अंसारी तथा पूर्व सभासद आकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।














