
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। तहसील जा रहे अधिवक्ता को एक राय होकर नामजदों ने पीट दिया। जिससे वकील एवं उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का उपचार सीएचसी में कराया गया है। वहीं पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
गुरूवार को कोतवाली में दी तहरीर में रूदायन निवासी अधिवक्ता प्रशांत पाठक पुत्र ह्दयशंकर ने कहा है कि वह रोजाना की तरह तहसील जा रहा था। तभी नामजदों ने उसे एकराय होकर पकड लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। नामजदों ने उसे लोहे की राॅड, चाकू आदि से प्रहार कर घायल का दिया। घटना के बारे में जब पीडित के छोटे भाई को पता चला तो वह बाइक द्वारा तहसील की ओर आ रहा था तो नामजदों ने उसे रास्ते में पकडकर पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। इस बीच मचे शोर शराबे को सुनकर लोगो की भीड इकट्ठी होने लगी तो नामजद जान से मारने की धमकी देते तथा तमंचे से जानलेवा फायर झोंकते हुए मौके से भाग गये। पीडित ने अपने ही गांव के पांच लोगों को नामजद किया।














