
-मवी स्थित मवाना शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर हुआ हादसा
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/परीक्षितगढ़। क्रय केंद्र पर गन्ना भरते समय ट्रक चालक जेसीबी की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के ग्राम मवी में मवाना शुगर मिल का गन्ना क्रय केंद्र है। गुरुवार को केंद्र पर ट्रक में गन्ना भरा जा रहा था। इस दौरान चालक प्रमोद पुत्र धर्मपाल (35) निवासी ग्राम महमुदपुरगढी थाना किठौर गन्नों के पास खड़ा हो गया। जेसीबी की मदद से गन्ना ट्रक में भरा जा रहा था। बताया जाता है गन्ना भरते हुए जेसीबी का पंजा चालक के शरीर पर जा लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चौकीदार ने तभी ट्रक मालिक को बुलाया। गंभीर चोट होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भर्ती कराया, जहां गंभीर होने पर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल ले जाते समय चालक की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक की पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है।














