
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सादाबाद। सादाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरामई में प्रधान पति मुकेश चौधरी ने ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आवास गरीब कल्याण योजनाओं के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरामई में आवासों को लेकर प्रधान पति मुकेश चौधरी और जेई संजय सिंह के द्वारा आवासों का निरीक्षण कर और चूना डलवा कर नक्शा द्वारा आवासों का कार्य जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य करने के लिए कहा गया। साथ ही प्रधान शशि चौधरी ने कहा है कि हमारी ग्राम पंचायत में आने वाले सत्र में 20 से 25 गरीबों को आवास दिलाने का काम किया जाएगा और जो लोग कच्चा मकान या टीन सेट में अपना गुजारा कर रहे हैं जिनकी बार्षिक आय 46000 हजार रुपये से कम है। ऐसे व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजनाओं से बंचित नहीं रहने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी व्यक्तियों को 46,000 हजार रुपए बार्षिक आय बनबा कर तैयार करा लें ताकि जिससे ग्रामीण आवास बैंक लोन राशन कार्ड पेंशन आदि योजनाओं के लिए बंचित न होने पाएं।














