सीतापुर : छोटे व्यापारियो को अब टैक्स में भी राहत

सीतापुर। जिले में अमृत काल के बजट पर चर्चा के लिए बीजेपी द्वारा आज संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी और राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रहे। पंजाबी धर्मशाला में आयोजित इस गोष्ठी में पहुंचे मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और अन्य बीजेपी नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

बजट पर चर्चा के लिए बीजेपी द्वारा आयोजित हुई संगोष्ठी

बीजेपी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत करते जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि आजदी की 75 साल बीत जाने के बाद अमृतकाल के दौरान मोदी सरकार का यह बजट सभी के हितों को देखकर लाया गया है। इस गोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बीजेपी नेताओं और उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में आज जी 20 जैसे देशों का प्रतिनिधित्व करने का जा रहे है और अमृतकाल का यह अंतरिम बजट सर्वव्यापी है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियो को अब टैक्स से भी राहत मिल गयी है क्योंकि सरकार ने इस बजट सत्र में 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी है जिससे छोटे व्यापारी अब कर की सीमा से छूट जाएंगे और व्यपारियो को इस सरकार में व्यापार के नए आयाम भी मिलेंगे। राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट में आज प्रदेश में 21 लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है जिससे प्रदेश की अब तस्वीर बदल सकती है और साथ ही युवाओं को रोजगार के भी नए अवसर प्राप्त होंगे।

जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्य अतिथि के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, एमएलसी पवन सिंह चैहान, सेउता विधायक ज्ञान तिवारी, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमती नीरज वर्मा, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह सहित बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, बीजेपी जिला महामंत्री रोहित सिंह, व्यापारी तुषार साहनी, व्यापारी गोपाल टंडन, गोपाल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, हरीश शाह कोहली, व्यापारी नेता प्रेम अग्रवाल, वीरेंद्र पुरी, भगवती गुप्ता, कमलनयन आर्या, सरदार दलजीत सिंह, सुनील टंडन, आशीष शास्त्री, अनुराग रोशन सहित बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित व्यापारीगण मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक