धानेपुर, गोंडा। नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त क्षेत्र धानेपुर में स्थित राम लीला मैदान व बरदही बाज़ार में क्षेत्र का कूड़ा जमा होने से गन्दगी और दुर्गन्ध के कारण लोग खासा परेशान हैं। बीएचडी इंटर कालेज को जाने वाले रास्ते पर प्रिंटिंग व फ़ोटो कॉपी की दूकान करने वाले महराज दत्त तिवारी का कहना है, दूकान के पीछे बाज़ार का कचरा फेंका जाता है जिससे दुर्गन्ध इतनी तेज उठती है की खिड़की दरवाजे तक खोलना दुश्वार हो जाता है।
कई बार यहां के ग्राम प्रधान से इस सम्बन्ध में शिकायत किये जाने के बावजूद कूड़ा निस्तारण की कोई ब्यवस्था नही कराई गयी, सरकार गाँव अथवा शहर में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक बनाने के उपक्रम चलाती है, स्वच्छ भारत बनाने के लिए पैसे पानी की तरह बहाये जाते है, किन्तु जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां नही निभा रहे जिसके कारण लोगों को दुश्वारियां सहन करनी पड़ती है, क्षेत्रवासियों ने कूड़ा निस्तारण की मांग उठाई है।