एसआरके (पीजी) काॅलेज में एक दिवसीय संगोष्ठी हुई आयोजित, भोपाल से कुलपति प्रोफेसर एके जैन रहे मुख्य अतिथि

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। एसआरके पीजी काॅलेज में एक दिवसीय संगोष्ठी हुई आयोजित, भोपाल से कुलपति प्रोफेसर एके जैन रहे मुख्य अतिथि, कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. भीमराव आंबेडकर विवि आगरा की कुलपति प्रोफेसर आशुरानी ने की।

बता दें कि नगर के सबसे प्राचीन एवं प्रतिष्ठित महाविद्यालय एसआरके
(पीजी) काॅलेजए फिरोजाबाद के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया के नेतृत्व में जी.20 सम्मेलन के उपलक्ष्य में एक दिवसीय संगोष्ठी
वैष्विक परिदृष्य में भारत की भूमिका विषय पर महाविद्यालय के सभागार में
आयोजित हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बरकतउल्ला विष्वविद्यालयए भोपाल (मप्र) के कुलपति प्रोफेसर एके जैन मौजूद रहे। अध्यक्षता डा.
भीमराव आंबेडकर विवि आगरा की कुलपति प्रोफेसर आषुरानी ने की। संगोष्ठी में कानपुर मण्डल के क्षेत्रीय उच्च षिक्षा अधिकारी प्रोफेसर रिपुदमन सिंह तथा आगरा मण्डल की क्षेत्रीय उच्च षिक्षा अधिकारी प्रोफेसर रेखारानी तिवारी भी उपस्थित रहीं। सभी आगुन्तकों का मंच पर बुके देकर पीत पटिटका पहनाकर व प्रषस्ति पत्र देकरए षाॅल ओढाकर स्वागत सम्मान भी किया गया। उसके उपरांत सभी ने मंच पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।

खबरें और भी हैं...