
लूट कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने डिलीवरी बॉय को उस्तरा मारकर पच्चीस सौ रुपए की नकदी लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सुखलाल पुल निवासी किशन पुत्र हरीश एक कम्पनी में कोरियर डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करता है ।उसने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह औद्योगिक क्षेत्र स्थित टॉपिकल कंपनी रजपुरा खुर्द की तरफ बाइक से डिलीवरी करने जा रहा था ।इसी दौरान नकाब पोश बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक कर उस पर उस्तरे से हमला कर घायल कर दिया और पच्चीस सौ की नकदी लूट ली और फरार हो गए।पीड़ित ने पुलिस को लूट की सूचना दी ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई ।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर ने बताया घटना की जांच की जा रही है।















