छात्रों को नवीनतम तकनीकियों से अवगत कराएगा सीसीएसयू का पत्रकारिता विभाग

कुलपति व नैक की मॉक विजिट टीम के सदस्यों ने किया उद्घाटन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में नवनिर्मित स्टूडियो का उदघाटन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला व नैक की मॉक विजिट टीम के सदस्य प्रोफेसर एनसी गौतम तथा प्रोफेसर एसके गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर एनसी गौतम और प्रोफेसर एसके गुप्ता का एक साक्षात्कार भी रिकॉर्ड किया गया। स्टूडियो में सभी अत्याधुनिक उपकरण व तकनीक उपलब्ध है। लाइव स्ट्रीमिंग के साथ-साथ 4के कैमरा, टेलीप्रॉन्पटर, एफसीपी एचडीआर, एनबीएस एचएस, एसडीआई एचडीएमआई कन्वर्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस स्टूडियो में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अपने लेक्चर भी रिकॉर्ड करा सकते हैं। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा, विभाग में स्थापित मल्टीपर्पज स्टूडियो छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक रूप से दक्ष करने के साथ-साथ नवीनतम तकनीकियों से भी अवगत कराएगा, इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर रिकॉर्ड कर एक डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऐसे विशेष व्याख्यानों को अपलोड किया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों एवं आमजन भी इन व्याख्यान को सुन व देख सकें।

ये रहे मौजूद
विभाग के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्टूडियो में साक्षात्कार का संचालन डॉक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर वाई विमला, वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर अनिल मलिक, प्रोफेसर मुकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, डॉक्टर सचिन कुमार, इंजीनियर मनीष मिश्रा, मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहें।

कुलपति ने जिम में की एक्सरसाइज
इसके बाद योग विभाग में बने वैलनेस सेंटर एवं जिम का भी कुलपति एवं अन्य अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग में मॉक विजिट टीम के साथ पहुंची कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने जिम में एक्सरसाइज की, उनके साथ मॉक विजिट टीम के सदस्य प्रोफेसर एनसी गौतम तथा प्रोफेसर एसके गुप्ता ने भी हाथ आजमाएं।

ई-रिक्शा से किया भ्रमण
मॉक विजिट टीम ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में निरीक्षण के दौरान ई-रिक्शा की सवारी की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गाड़ी को छोड़कर यह रिक्शा में सवारी कर विभागों में निरीक्षण के लिए पहुंचे।

खबरें और भी हैं...